बिजनौर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यशाला का किया गया आयोजन

0
49

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव बुनियादी साक्षरता एवं अंकिय दक्षता प्राप्त करने हेतु पूर्व प्राथमिक शिक्षा के सार्व भौमिकरण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों को याद कराने के लिए रटाने की बजाए प्रैक्टिकल रूप में अवधारणाओं को उनके मस्तिष्क में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष रूप से सभी संभव प्रयास करें उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में भूमिका निभाएं।