बिजनौर में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर नगरपालिका चेयरपर्सन बनी रूखसाना परवीन की आयु को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर उस वक्त गरमा गया जब नगर निकाल चुनाव में बिजनौर से दूसरे स्थान पर रही भाजपा की प्रातिंयाशी नीता अग्रवाल ने चेयरपर्सन रूखसाना परवीन की आयु से जुड़े शैक्षिक पत्रं मीडिया के सामने प्रस्तुत किये, आरोप है कि रूखसाना परवीन ने चुनाव का नामाकंन कराते वक्त अपनी उम्र चेयरपर्सन पद के लिये आवष्यक तीस वर्ष दर्शते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था, लेकिन अब भाजपा की नगर ईकाई द्वारा चेयरपर्सन की आयु से जुड़े दस्तावेज़ सामने आने के बाद भाजर्पायों ने चेयरपर्सन के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है