अपराधबिजनौर बिजनौर कोर्ट रूम कांड में 18 पुलिसकर्मी निलंबित द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 19, 2019 0 262 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर कोर्ट रूम में फायरिंग और हत्या की वारदात के मामले में हाईकोर्ट ने भी संज्ञान में लेते हुए कई अधिकारियों को बुलाकर न्यायालयो की सुरक्षा पर तलब किया है मामले को लेकर मुरादाबाद आईजी रमित षर्मा ने आज बिजनौर पहंुचकर मामले की जानकारी ली, बीते दिन हुई घटना के बाद अब जजी परिसर में भी सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम किये गये है दरअसल बीते दिन दिल्ली की तिहाड़ जेल से हत्या के आरोपी षाहनावाज और जब्बार को पेषी के लिये बिजनौर लाया गया था, जहां कोर्ट में पेषी के दौरान जज योगेष कुमार के सामने ही साहिल और उसके दो अन्यसाथयों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर षाहनवाज की हत्या कर दी, कोर्ट रूम में हुई वारदात के बाद अंदर मौजूद लोगो ने टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई, इस घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निषान खड़े हो गये, जिसके बाद अब पुलिस की नींद टूटी औरर जजी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, जजी परिसर में आने वाले हर षख्स की सघन चैकिंग की जा रही है स्कैनिंग मषीनो के जरिये सामान की तलाषी की जा रही है वही इस मामले में पुलिस की लापरवाही देखते हुए एसपी संजीव त्यागी ने जजी चैकी के 18 पुलिसकर्मियों को संस्पैंड कर दिया है साथ ही पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा पेषी पर लाये गये फरार जब्बार को भी तलाष किया जा रहा है