बिजनौर के जिला अस्पताल में मरीजो को काफी देर तक ईलाज न मिलने पर परिजनो ने काटा हंगामा, अस्पताल स्टाफ पर मारपीट का आरोप भी लगाया

0
359

बिजनौर ज़िला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीजो का ईलाज न करने और अस्पताल स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लोगो ने हंगामा कर दिया, दरअसल मंडावर निवासी सलीम खान पत्नी नसीबा के साथ बाईक से देहरादून जा रहा था, तभी उनकी बाईक के सामने अचानक भैंस आ जाने से दोनो पति पत्नी गंभीर घायल हो गये, राहगीरो ने दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन काफी देर तक डॉक्टरो ने उनकी कोई सुध नही ली, घायल पति पत्नी रातभर अस्पताल में तड़पते रहे, दिन निकला तो कई बार बुलाने के बाद हड्डी के डाक्टर अनिल अग्रवाल पीड़ितो को देखने आये और दोनो को देखने से पहले ही रैफर स्लिप बनाकर उनके हाथ में थमा दी, जिसके बाद परिजनो ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, हंगामा होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नही ली, जिसके बाद परिजनो ने प्राइवेट गाड़ी से मरीजो को उपचार के लिये मेरठ भिजवा दिया
उधर जब चिकित्सक की लापरवाही की बात जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश दुबे से पूछा गया तो वो मामले की जांच करने के बजाय डॉक्टर का बचाव करते दिखाये दिये, उन्होने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है जिस कारण डाक्टरो को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है

जाहिर है कि जिला अस्पताल सहित पूरे जिले के सरकारी अस्पतालो में चिकित्सको की भारी कमी है मरीजो की संख्या अधिक होने और डाक्टरो की कमी के कारण अक्सर लोगो को सही समय पर सही इलाज नही मिल पाता, जिसका खामियाजा मरीजो को भुगतना पड़ रहा है