बिजनौर कलक्ट्रेट में निकाय चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।

0
129

बिजनौर कलक्ट्रेट में निकाय चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें जन प्रतिनिधियों को परिसीमन और आरक्षण के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों से निकाय चुनाव आरक्षण पर प्रतिक्रिया भी ली गई।
दरअसल कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने सभी नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा आरक्षण में रोटेशन अथवा सर्वे आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर उठाई गई आपत्तियों एवं सुझावों के तहत रैपिड आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित होगी और नगर पालिका एवं नगर निकायों में आरक्षण के लिए निर्धारित प्राविधान के अनुसार ही सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा परिसीमन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है यदि उक्त सम्बन्ध में किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करते हुए उसे उच्च स्तरीय अधिकारियों को संज्ञानित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों द्वारा मा0 आयोग के सम्मुख सुझाव एवं फीडबैक प्रस्तुत किए जा चुके हैं, जिस पर मा0 आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह द्वारा उनके विचारों एवं सुझावों का आयोग की आख्या में समावेश करते हुए शासन को उन पर उचित निर्णय लेने के लिए प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया जा चुका है तथा जिला प्रशासन भी उक्त आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण के प्रति कटिबद्व है

Leave a Reply