अपराधबिजनौर बिजनौर—अवैध शस्त्रो के साथ कई अभियुक्त गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - जून 18, 2020 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद पुलिस ने क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 8 अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने इन लोगो के पास से कई तैयार, अधबने तमंचे और चाकू और अवैध षस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये है दरअसल मुरादाबाद पुलिस महानिरीक्षक के आदेषानुसार बिजनौर पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर नजीबाबाद सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने जेसीवी अभियान के तहत अलग अलग स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया था, जिसमें पुलिस ने 8 अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार की खेप बरामद की है उधर बिजनौर पुलिस ने भी जेसीवी अभियान के तहत अवैध तमंचो का कारोबार करने वाले अपराधियों पर षिकंजा कसा, पुलिस ने क्षेत्र से गैंगस्टर 5 हज़ार के तीन ईनामी बदमाषो को गिरफ़्तार किया, पुलिस ने इनके पास से तमंचे व जिंदा कारतूस भी बरामद किये है रेहड़ पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान अवैध हथियारो के साथ 5 लोगो को हिरासत में लिया है पुलिस ने सभी लोगो के विरूद्ध अवैध शस्त्र अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है नगीना कोतवाली पुलिस ने भी जेसीबी अभियान के तहत अवैध शस्त्रों के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया, पुलिस ने इनके पास से तमंचे, जिंदा कारतूस और अधबने तमंचे भी बरामद किये है