बाढ़ से बचाव के लिए जागरूक किया

0
251

जनपद बिजनौर के मंडावर में थाना प्रभारी मंडावर द्वारा गंगा के आस-पास के क्षेत्रों में निवास करने वालों के ग्रामीणों को गंगा के बढ़ते जलस्तर के दृश्टिगत बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिष के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से गंगा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। गंगा के तेज़ बहाव के कारण एक नाव भी पानी में बह गई। नाव में सवार ग्रामीणों ने बामुष्किल तैरकर अपनी जान बचाई। जिसको देखते हुए मंडावर थाना प्रभारी ने गंगा के निकटतम क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण बाढ़ की सम्भावना भी लगातार बढ़ रही है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जायें और अपनी जान की भी सुरक्षा करें जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।