बाल श्रमिको को कराया मुक्त

0
258
बाल मजदूरी को लेकर जहाँ प्रदेश सरकार लगातार अभियान चलाकर बाल श्रमिको पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है वहीं बिजनौर में भी होटलो पर बाल श्रमिको से मजदूरी कराई जा रही है इसी के चलते श्रम विभाग की टीम ने नगर में अभियान चलाकर होटलो पर काम कर रहे 4 बाल श्रमिको को बंधन मुक्त कराया, इसके अलावा विभागीय टीम ने होटल मालिक के खिलाफ भी बाल श्रमिक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की, इन बच्चो को जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद चाइल्ड केयर सैंटर भेजा जायेगा, इस अभियान के चलते बिजनौर श्रम विभाग की टीम ने जनपद भर से अब तक 18 बाल श्रमिको केा मुक्त कराया है विभागीय अधिकारियों ने भविश्य में भी ये अभियान निरंतर जारी रखने की बात कही है