जनपद में देर रात से रूक रूक कर हो रही भारी बारिष के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है बारिष और हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है वहीं किसानो की फसलो को भी भारी नुकसान पहंुच रहा है एक तरफ गन्ना सीजन में बारिष के चलते गन्ने की छिलाई नही हो पा रही है वहीं गेंहू की फसल को भी नुकसान पहंुच रहा है बारिष के कारण किसान का गन्ना मिल तक नही पहंुच पा रहा है जिसे किसानो को खासी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।