बारिश से फसलो का भारी नुकसान

0
263
जनपद में देर रात से रूक रूक कर हो रही भारी बारिष के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है बारिष और हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है वहीं किसानो की फसलो को भी भारी नुकसान पहंुच रहा है एक तरफ गन्ना सीजन में बारिष के चलते गन्ने की छिलाई नही हो पा रही है वहीं गेंहू की फसल को भी नुकसान पहंुच रहा है बारिष के कारण किसान का गन्ना मिल तक नही पहंुच पा रहा है जिसे किसानो को खासी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है।