बाघ सुरक्षा माह के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    0
    53

    अफजलगढ़ के अमानगढ़ मे एक माह तक चले बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के संवर्धन एवम संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रेंजर अमानगढ़ खुशबू उपाध्याय ने बताया मानव एवं वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग की ओर से प्रतिवर्ष दिसंबर माह को बाघ सुरक्षा माह के रूप मे मनाया जाता है। 1 से 31 दिसंबर तक चले बाघ सुरक्षा माह में वन क्षेत्र से सटे केहरीपुर जंगल, किरतपुर, रानी नांगल, छजमलवाला, फतेहपुर धारा, कल्लू वाला, अलीगंज आदि में गांवो, खेतो में जाकर ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वन्य जीवों तथा वन संपदा के संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चो के मध्य भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान विजेता बच्चों को पुरुस्कार वितरित किए गए। इसके लिए स्कूली बच्चो को जंगल सफारी भी कराई गई। उन्होंने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है