
जानकारी के अनुसार जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुंडिया भीकम के रहने वाले फिरोज ने बताया कि उनका चचेरा भाई कासिम अपनी बहन और मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में ही दावत खाकर घर वापस लौट रहा था,आरोप है कि रास्ते में परिवार की युवती के साथ छेड़खानी की गई, कासिम ने जब विरोध किया तो आरोप है की गांव के ही वसीम और नदीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर कासिम के साथ मारपीट की, और कासिम को जब परिवार के अन्य सदस्यों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना में कासिम सहित चार लोग घायल हो गए, घायलों ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने घायलों को उपचार में मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।