बहनो ने भाइयो की कलाइयों पर बाँधा प्यार

0
286

 

 

भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन जनपद में भी धूमधाम के साथ मनाया गया, जहाँ बहनो ने अपने भाईयों की कलाई पर प्यार और रक्षा का कवच बांधकर भाईयो से रक्षा का वादा लिया, मौसम खराब होने के बाद भी भारी बारिश में ही बहने अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची, इस दौरान सड़को पर भीषण जाम रहा, सड़के वाहनो से खचाखच भरी रही और घंटो जाम में फंसकर हलकान रहा, अमजन के साथ पुलिस कर्मियों ने भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, धामपुर कोतवाली में महिला पुलिस स्टाफ और छात्राओं ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल और पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया, भाई बहन के प्यार का ये त्योहार मौसम के खराब मिज़ाज पर भी भारी रहा और बहने अपने भाईयों बारिष में ही राखी बांधने पहुंची,