बहजोई—मेडिकल टीम को बांटे मास्क और सेनेटाईजर

0
281
बहजोई में सामाजिक संस्था संभागिता फाउंडेशन के बैनर तले मास्क और सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के सदस्यो ने जिलाधिकारी अविनाष कृश्ण सिंह की उपस्थिति में डाॅक्टर्स नर्स और मेडिकल स्टाफ को पीपीई मास्क, सेनेटाईजर और एन 95 मास्क उपलब्ध कराये, इस मौके पर संभल भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी , चंदौसी भाजपा नगराध्यक्ष गिरीशरतन भी कार्यक्रम में शामिल हुए