इन दिनों बरसात की मूसलाधार बारिश के बाद गंगा किनारे बसे कई गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ऐसे में गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद गंगा का पानी खेत खलियान से होता हुआ अब घरों की दहलीज तक पहुंचने लगा है लगातार हो रही आफत की बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे है।
यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद में भी पहाड़ो व मैदानी इलाको में बेतहाशा हो रही मूसलाधार बारिश से जहाँ लोगो का जीना मुहाल हैं तो वही गंगा के बढ़ते उफान की वजह से नदी नालों से होता हुआ पानी किसानों की लहलहाती सैकड़ो बीघा गन्ने व धान की फसलों में कई कई फ़ीट पानी जमा होने से किसानों को लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।बिजनौर के नजीबाबाद की मालन नदी के उफनते पानी ने ऐसी तबाही मचाई की कचियाना बस्ती के घरों की दहलीज तक पानी आ गया अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर रात भर बारिश हुई तो घरों में पानी घुसने की उम्मीद हैं।गंगा किनारे बसे लोगो को अब कीड़े मकोड़ो की भी चिंता सताने लगी है साथ ही कच्चे मकान वालो पर बारिश के पानी ने मकान की बुनियाद को घेरना शुरू कर दिया हैं।