बढ़ापुर—बिना मास्क लगाये दारोगा जी कर रहे मास्क न लगाने वालो पर कार्यवाही

0
254

शासन  के निर्देशों   का अनुपालन कराने के लिये बिजनौर पुलिस जी जान से सड़क पर उतरकर अपनी डयूटी निभाती दिख रही है लाॅकडाउन के दौरान जनपद में दिन भर चैकिंग का सिलसिला जा रही रहता है लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालो और मास्क न लगाकर बाहर घूमने वालो लोगो से जुर्माना भी वसूला जा रहा है लेकिन बढ़ापुर से ऐसा वीडियो समाने आया है जहां खुद एक सब इंस्पैक्टर बिना मास्क पहनकर मास्क न लगाने वाले लोगो को हड़काते और कार्यवाही करते नज़र आ रहे है चैकिंग के दौरान जब किसी व्यक्ति ने दारोगा जी से खुद मास्क न लगाने की बात पूछी तो दारोगा जी को याद आया कि आखिर कोरोना का खतरा और लाॅकडाउन के निर्देशों पालन करना सिर्फ आम जनता नही बल्कि खुद उनकी भी जिम्मेदारी है ऐसे मामलो से पुलिस की छवि खराब होती है क्योकि जब खुद कानून का पालन कराने वाले ही नियमो को तोड़ते वक्त नियम तोड़ने वालो पर कार्यवाही करेगें तो जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है