नगीना में एक बड़े भाई द्वारा अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है घटना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर लष्करी गांव की है बताया जा रहा है कि गांव निवासी विषाल उर्फ लक्की का अपने बड़े भाई विकास के साथ काफी समय से विवाद और मनमुटाव चला आ रहा है विवाद के चलते ही दोनो के बीच कहासुनी हुई इसी दौरान बड़े भाई विकास ने छोटे भाई विषाल की गोली मारकर हत्या कर दी, जानकारी है कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है मृतक विषाल अविवाहित था और घटना के दिन उसकी मां भी घर नही थी, फिलहाल पुलिस हत्यारेापी फरार भाई की तलाष में जुट गई है