बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
309

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ और मूर्ति खंडित करने वाले लोगों पर रासुका लगाने की मांग को लेकर मुरादाबाद में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल जनपद मुरादाबाद के भाजपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव रूस्तमपुर तिगरी में कुछ अज्ञात लोगों ने धार्मिक स्थल की दीवारों और वहां लगी मूर्ति को खंडित कर दिया। गांव के लोगों को जब इस घटना का पता चला तो पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से धार्मिक स्थल की मरम्मत का कार्य भी शुरू करवा दिया है।
उधर इस मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त है। घटना कारित करने वाले लोगों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।