नगीना थाना क्षेत्र के फतेपुर के जंगल में काफी दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा था और कई बार गुलदार ने लोगों पर हमला भी किया था जिसमें हाल ही में ज़िले भर में दो बच्चों की जान चली गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे गुलदार की आमद से किसान और ग्रामीण खेतों पर काम करने जाने से भी कतरा रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी लगवाए थे। नगीना इलाके के फतेहपुर में एक गुलदार फंस गया है गुलदार शिकार करने के लिए पिंजरे में आया था और फंस गया।गुलदार पकड़े जाने से आस पास के रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस मामले में डीएफओ बिजनौर का कहना है कि गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है डॉक्टर इसका परीक्षण कर रहे हैं उसको सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।