अपराधबिजनौर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ द्वारा abhitaknews - अप्रैल 17, 2021 0 284 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के सख्त आदेश दिये गये हैं वहीं बिजनौर कोतवालीशहर से कुछ ही दूरी पर एक स्कूल खुला पाया गया जहां बच्चों को प्रशिक्षण कार्य कराया जा रहा है।जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना इस बार पहले से भी ज्यादा घातक है और इस बार छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। घातक कोरोना के चलते जहां लगभग पूरे देश में ही स्कूल बंद हैं वहीं बिजनौर के शिव बाल पब्लिक स्कूल में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बिना किसी रोक-टोक के बच्चों को स्कूल बुलाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है और तो और कोविड-19 नियमों के तहत जो सुरक्षा बच्चों के लिए होनी चाहिए यहां उसका भी कोई पालन नही किया जा रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल भी नियमों का उल्लंघन करते नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बच्चों के पास मास्क भी नही हैं।इस बारे में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वो कैमरे से बचते नज़र आये और कहा कि आप स्कूल से पूछिये क्यों खुला हैइसके बाद मामले की जानकारी के लिए एबीएसए से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके चैनल द्वारा ही मामला संज्ञान में लाया गया है। इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।