बकरीद के चलते स्योहारा थाना परिसर में षांति समिति की बैठक बुलाई गई, बैठक में पहंुचे धामपुर उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगो को षांतिपूर्ण ढ़ंग से बकरीद मनाने का आहवान किया, साथ मुस्लिम समाज के लोगो को कुर्बानी खुले में न करने और कुर्बानी के बाद पषुओं के अवषेशो जमीन में दबाने के लिये भी निर्देष दिये, बैठक में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोेग षामिल हुए