बकरीद के मद्देनजर बुलाई गई शांति समिति की बैठक

0
274
बकरीद के मौके पर झालू पुलिस चैकी पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई, बैठक दौरान थाना प्रभारी रामसेवक ने मुस्लिम समाज के लोगो को प्रतिबंधित पषुओं की कुर्बानी न करने की हिदायत दी, साथ उन्होन कहा कि बकरीद पर कोई भी नई प्रथा नही चलने दी जायेगी, बैठक के दौरान लोगो ने भी अपने सुझाव दिये, बकरीद को षांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने में पुलिस प्रषासन का सहयोग करने की बात कही