नगीना में चोरो ने तोड़े मकान के ताले

0
265

 

 

 

 

 

 

 

 

नगीना में चोरो ने एक बंद पड़े मकान ताले तोड़कर घर में रखे जेवर और नगदी चुरा ली, घटना नगर के विश्नोई सराय की है बताया जा रहा है कि मकान स्वामी विकास पाल अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराने गये थे, अस्पताल से लौटते वक्त जब विकास ने घर के ताले टूटे देखा तो चोरी का पता लगा, चोरो ने छत के रास्ते में घर में प्रवेश कर ताले तोड़े और अंदर रखी जेवर और नगदी चुरा ली, चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है