हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव पैजनिया में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों का झुंड सड़क पर ऐसे घूमता दिख रहा है मानो यहां कोई इंसान रहता ही न हो और ये क्षेत्र बंदरों का ही घर हो। खुलेआम बंदरों का झुंड मुख्य मार्गों पर इधर से उधर घूमता देखा जा सकता है। ग्रामीणों के अनुसार ये बंदर गांव में कई लोगों को काट चुके हैं और वन विभाग को कई बार बंदरों की शिकायत की जा चुकी है लेकिन वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है कोई कार्यवाही अमल में नही लाई जाती। वहीं जब हमारे संवाददाता गौरव त्यागी ने वन विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन नही लग पाया। अब देखना यह है कि ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात मिल पायेगी या नही। क्या वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही की जायेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।