फ्रूटी के डिब्बे में निकली चीटी—मक्खियां

0
522
क्वालिटी का दावा करने वाली ब्रेडैंड पेय पदार्थो की कंपनियां किस तहर लोगो की जान से खिलवाड़ कर ही है इसका जीता जागता नज़ारा बिजनौर में देखने को मिला, जहां बाजार की एक दुकान से खरीदी गई फ्रूटी पीने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, हालत बिगड़ने पर बच्चे को डाॅक्टर के ले जाना पड़ा, दरअसल बिजनौर के मौहल्ला चाहषीरी निवासी समद का आरोप है कि उसने अपने बच्चे को दुकान से फ्रूटी दिलाई थी, बच्चे ने जैसे ही फ्रूटी पी तो उसके मुंह में कीड़े और मक्खी आ गई, पाईप में मक्खी फंसी मिली तो फ्रूटी के डिब्बे को फाड़कर देखा तो डब्बे में मरी हुई चीटियां और मक्खियां निकली, चीटी मक्खियों भरी फ्रूटी पीने से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिये डाॅक्टर के पास ले जाया गया