जनपद बिजनौर के चांदपुर स्थित एस.पी. डिग्री काॅलेज की एक टीचर का लैपटाॅप योजना और स्काॅलरशिप के फार्म जमा करने के लिए 100 से 200 रूप्ये की मांग करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में प्राइवेट डिग्री काॅलेज के शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप देने का वादा कर रहे हैं वहीं स्कूल के शिक्षक सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इस संबंध में चांदपुर के नायब तहसीलदार निर्भय कुमार का कहना है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरी जांच पड़ताल की जायेगी और आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।