घटनायेंताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरहादसा फाल्ट ठीक करने के लिए खंबे पर चढ़े विद्युत कर्मी की करंट लगने से हुई मौत द्वारा abhitaknews - अप्रैल 21, 2022 0 319 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद बिजनौर के बढ़ापुर में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन पर फाल्ट ठीक करने के लिए खंबे पर चढ़े विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। कई घंटे तक लाष पर झूलती रही। परिजनों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की है।जानकारी के अनुसार बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काशीवाला का निवासी परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र निहाल सिंह विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन का कार्य करता था। वह सरदारपुर छाइली रोड पर 11000 की विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सही करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था। वह फाल्ट सही कर रहा था इसी बीच कुछ सेकंड के लिए शटडाउन छूट गया। जिससे पलभर में ही करंट लगने की वजह से पम्मा की मौत हो गई। पम्मा की लाश नीचे नहीं गिरी बल्कि खंबे पर ही झूलती रही। विद्युत विभाग के स्टाफ के द्वारा अपनी गलती से पम्मा की मौत हो जाने के बावजूद उसकी लाश को फौरन नीचे नहीं उतारा गया। तब तक परिजन पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। इस बीच ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि विद्युत उपकेंद्र पर बरती जाने वाली लापरवाही की वजह से हर साल विद्युत कर्मियों की लाइन ठीक करने के दौरान करंट लगने से मौत हो जाती है। कई बार विद्युत कर्मी बुरी तरह से झुलस जाते हैं इन हादसों के बावजूद विभाग के द्वारा मौतों को रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है मौत के शिकार लाइनमैन ही होते हैं इनकी जान की कोई कीमत नहीं समझी जाती।