ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर फसल बीमा पाठशाला में कृषको की समस्याओं का किया निराकरण द्वारा abhitaknews - अप्रैल 28, 2022 0 313 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रेहड़ के गांव दुलीचंदपुर में फसल बीमा पाठशाला में कृषको की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर दर्जनों किसान मौजूद ऱहे।एडीओ कृषि रक्षा सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी, के उद्देश्य से 25 अप्रैल से 1 मई तक फ़सलबीमा पाठशालाओ का आयोजन कर रहा है। गांव दुलीचन्दपुर ग्राम प्रधान रमेश सिंह के आवास पर फ़सलबीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमे किसानों को बताया की पाठशाला का मुख्य उद्देश्य पीएम किसान सम्माननिधि योजना के पात्र किसानों की जन सेवा केंद्रों के माध्यम से ईकेवाईसी कराना, किसान कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा जिन किसानों ने पंजीकरण करा लिया है उनका सत्यापन आदि कराना है। कृषि विभाग किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पाठशालाओ के माध्यम से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कृषक भाई निसंकोच इन पाठशालाओ में अपनी समस्याओं व शंकाओं का समाधान करा सकते है। बुधवार को भी ब्लॉक की कई अन्य पंचायतो में भी फसलबीमा पाठशालाओ का आयोजन कराया गया। इस अवसर कृषि विभाग के बृजभूषण सिंह, बलकरण सिंह, इफ्तिखार आरिफ , मुनेश कुमार आदि तथा दर्जनों किसान मौजूद रहे।