बिजनौर की चांदपुर पुलिस ने फर्जी इंष्योरेंस पाॅलिसी करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ किया है पुलिस ने लोगो की फर्जी इंष्योरेंस पाॅलीसी करने वाले 2 लोग को पकड़ा है जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, पुलिस ने इन लोगो के पास से लैपटाॅप, सीपीयू कम्प्यूटर, प्रिंटर, रबड़ की फर्जी मोहरे, और मोबाईल भी बरामद किये है दरअसल पुलिस ने जब नगर की संगीत कम्प्यूटर की दुकान पर छापा मारा तो दुकान पर तीन व्यक्ति आईसीआईसीआई जनरल इंष्योरेंस की फर्जी बीमा पाॅलिसी बनाते मिले , इसी बीच एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दो लोगो को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया, पुलिस की माने तो आरेापी लगभग डेढ़ साल से फर्जी पाॅलिसी बनाने का काम कर रहे है और अब तक 150 से 200 लोगो की फर्जी बीमा पाॅलिसी भी कर चुके है