फरार जॉनी पर 50 हज़ार का ईनाम घोषित

0
240
ट्रिपल मर्डर के फरार आरोपी ने जहां पुलिस की नींद उड़ा रखी है वहीं बदमाष जाॅनी के फरार होने से मृतको के परिजन भी दहषत के माहौल में जीने को मजबूर है पुलिस भले ही जाॅनी को पकड़ने के लिये चारो ओर से घेराबंदी कर रही है लेकिन हत्यारा जाॅनी अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से दूर है वहंीं पुलिस ने भी मृतको के परिजनो केा सुरक्षा तो जरूर मुहैया करा दी लेकिन आज भी मृतको के परिजन दहषत में जी रहे है फरार जाॅनी की तलाष में 21 थानो की पुलिस, आर आरआरएफ के 135 जवान पूरे लाब लष्कर और तकनीकी उपकरणो के साथ जंगल का कोना कोना छान रहे है जाॅनी की तलाष के लिये ड्रोन कैमरो की मदद ली जा रही है खुद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी मोर्चा संभालते हुए जाॅनी की तलाष में जुटे है हालाकि मृतको के घर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात कर दी गई है साथ ही पुलिस ने गवाहो के घर भी कड़ी सुरक्षा की है लेकिन परिजन अब भी डरे सहमे से खौफ भरे माहौल में जीने को मजबूर है उधर पुलिस ने फरार जाॅनी पर 25 हज़ार की ईनामी राषि को बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया है