फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
268

जनपद बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण विभिन्न स्थानों पर पानी के बीच किसान फंस गये हैं। किसानों को बचाने के लिए पुलिस और पीएसी की टीमें लगातार प्रयासरत हैं। जानकारी के अनुसार मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सिमली में गंगा के टापू के बीच 9 लोग फंसे हुए हैं और उनके चारों तरफ पानी का तेज़ बहाव है। किसानों को बचाने के लिए पुलिस और पीएसी का तैराक दस्ता लगातार रेस्क्यू आॅपरेशन चला रहा है।

उधर नांगलसोती थाना क्षेत्र के गांव शहजापुर निवासी 3 किसान भी गंगा के बीच एक टापू पर फंस गये हैं। बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी 3 किसान गंगा किनारे खड़ी अपनी गन्ने की फसल की रखवाली करने गये थे तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण किसान पानी के बीच फंस गये हैं। किसानों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा, तहसीलदार राधेश्याम और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह पुलिस बल और बचाव टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू आॅरेशन लगातार जारी है।