ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरसरकारी सूचनायेंहेल्थ प्लान्ट का फीता काटकर किया शुभारंभ द्वारा abhitaknews - अप्रैल 11, 2022 0 317 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अमरोहा मे जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा ग्राम मौहम्मदपुर जत्ती स्थित नगर पालिका परिषद अमरोहा के ट्रंचिंग ग्राउन्ड मे गत कई वर्षाे से डम्प हुये कूड़े (लीगेसी वेस्ट) से जैविक खाद्य बनाने हेतु 1 करोड़ 86 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था सी०एन्ड डी०एस० (जल निगम) के माध्यम से एफ०आर०इन्जीनियरिंग कम्पनी अहमदाबाद गुजरात द्वारा स्थापित प्लान्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया और अपने हाथ से प्लांट के बटन को दबाकर चालू किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पहली नगर पालिका के द्वारा इस योजना को सम्पन्न कराकर नगर के लिये एक बड़ा कार्य किया गया है जिसके लिये पालिका प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष श्रीमति शशि जैन बधाई के पात्र हैं । शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्थापित इस प्लान्ट के माध्यम से कूड़े का वैज्ञानिक निष्पादन किया जायेगा तथा वायुप्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी तथा इससे बनने वाले खाद से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा एवं उक्त खाद के प्रयोग से किसानों को अच्छा उत्पादन करने में सहायता मिलेगी।