बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रावली में लगभग ढाई माह पूर्व एक व्यक्ति सौरभ रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। परिजनों ने इसकी बहुत तलाश की और फिर थाना मंडावर पुलिस में एक तहरीर देकर गुमशुदगी का अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद उसका शव मालन नदी के किनारे एक गड्ढे में बोरी में बंद मिला, जिसमें से काफी बदबू आ रही थी। जब उसको खोल कर परिजनों से पहचान कराई तब उन्होंने कपड़े के पहनावे से शव की शिनाख्त सौरभ के रूप में की। परिजनों ने गांव के ही भूरे पर सौरभ को अगवा करने का शक जताया पुलिस ने भूरे को कस्टडी में लेकर जब पूछताछ की तो भूरे ने बताया कि, मरने वाला सौरभ उसकी बहन से प्यार करता था, और उस से संबंध बनाए हुए था। इसलिए भूरे ने एक साथी को साथ लेकर उसको 15 अप्रैल की शाम को ही मौत के घाट उतार दिया, और सौरव का शव एक बोरी में भरकर मालन नदी के किनारे गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस ने भूरे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, और उनको जेल भेज दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव और आसपास में सन्नाटा पसरा है।