प्रेमी ने शादी शुदा प्रेमिका की शादी की जिद करने पर देहरादून बुला कर की थी हत्या

    0
    82

    नहटौर के गांव फरीदपुर की तलाकशुदा महिला व उसके दो बच्चों की देहरादून में हत्या, गांव के ही उसके प्रेमी हसीन ने गला दबाकर की थी हत्या, देहरादून पुलिस ने हसीन को गिरफ्तार कर वारदात का किया खुलासा।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार नहटौर क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी हनीफ की पुत्री रेशमा का शादी के बाद तलाक हो गया था। उसके एक बेटी भी थी। बताया जाता है कि तलाक के बाद वह अपने मायके गांव फरीदपुर में रह रही थी। उसके सबंध गांव के ही हसीन से हो गए और वह पिछले तीन वर्षाे से हसीन के साथ रह रही थी। हसीन के साथ रहने के दौरान उसके एक और पुत्री भी पैदा हो गई थी। हसीन देहरादून में एक फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता है। 25 जून को देहरादून के पटेलनगर के बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पंप के पास सूखे नाले में दो बच्चो के शव मिले थे। अगले दिन पुलिस को कुडे के ढेर में एक महिला का शव मिला। पुलिस ने छानबीन में जानकारी जुटाई की तीनों शव एक ही परिवार के है। ऐसे में पुलिस इस ब्लाइंड केस को सुलझाने में लग गई। पुलिस को खोजबीन में एक कोरियर कंपनी का बैग व नहटौर से देहरादून तक का एक बस का टिकट व कपडे मिले। पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर जानकारी जुटाई तो ऐसा ही बैग मिला और नहटौर क्षेत्र का रहने वाला हसीन भी पुलिस को मिल गया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। आरोपी हसीन ने बताया कि वह बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव फरीदपुर का रहने वाला है, और बडोवाला में एक फैक्ट्री में काम करता है। मृतक महिला रेश्मा से पिछले 2 सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने बताया कि रेश्मा उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, रेशमा से पीछा छुडाना चाहता था। लेकिन वह लगातार उसे फोन कॉल्स और मैसेजों के जरिए अपने साथ रखने की जिद कर रही थी। हसीन भी रेश्मा को देहरादून में कमरा ढूंढने और उसके बाद बुलाने की बात कहकर लगातार टाल रहा था। आरोपी हसीन ने बताया कि 23 जून की शाम मृतका अपनी 15 वर्षीय बेटी आयत और 8 महीने की आयशा के साथ आई एस बी टी देहरादून पहुंची थी। जिस पर हसीन ने उससे पीछा छुडाने के लिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपनी बाइक से उसे लेने आई एस बी टी पहुंचा। वह रेशमा और उसके दोनों बच्चों को लेकर फैक्ट्री में गया। जहां रात तीनों को सुलाने के बाद हसीन ने सबसे पहले रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की और उसके बाद दोनों बच्चों का मुंह और नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद आरोपी ने तीनों शवों को कूडे के ढेर के नीचे दबा दिया। आरोपी ने महिला का मोबाइल और उसके घर की चाबी अपने पास रख ली थी।
    नहटौर से जहीन अंसारी की रिपोर्ट।