प्राथमिक स्कूल में भरा पानी दे रहा बीमारियों को दावत

0
300

नजीबाबाद क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कल्हेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कई माह से पानी भरा हुआ है जिस कारण स्कूली में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय परिसर में कई माह से पानी भरा हुआ है जिसकी निकासी के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत भी कर दी गई है लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो रहा है। बच्चों को स्कूल आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के बैठने वाली बैंचों का पुल बनाकर बच्चे स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं। स्कूल के बच्चों और अध्यापकों ने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि स्कूल में हो रही जलभराव की समस्या का जल्द समाधान कराया जाये क्योंकि कई माह से पानी भरा होने के कारण बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी हुई है।