ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के वीरोध में लामबंद हुए पत्रकार द्वारा abhitaknews - अप्रैल 6, 2022 0 321 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बलिया में पत्रकारों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के वीरोध में पत्रकार हुए लामबंद।आपको बता दे बीते दिनों जिला बलिया में इंटर मीडियट के अंग्रेजी का पेपर लीक होने के सम्बंद्द में कवरेज करने गये पत्रकारों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए पत्रकारों की गिरफ्तारी की गई थी। जिससे देशभर के पत्रकारों में रोष है। इस सम्बंद्द मे स्थान स्थान से पत्रकारों पर की गई कार्यवाही को वापस लिए जाने की मांग पत्रकारों द्वारा निरंतर की जा रही है। वही उनपर की गई कार्यवाही को वापस लिए जाने के सम्बंद्द में अधिकारियों को सोपे जा रहे हैं। इसी श्रंखला में नगर अफजलगढ़ में पत्रकारों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया को राष्ट्पति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौपा जिसमे देश के राष्ट्रपति से बालियां में। पत्रकारों पर पेपर लीक के सबंन्ध में कई गई कार्यवाही को वापस लिए जाने सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग की । वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने पत्रकारों द्वारा दिये गए ज्ञापन को राष्ट्पति को भेजे जाने का आश्वासन दिया।