प्रधान संगठन ने सौंपा ज्ञापन

0
278

अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने चांदपुर कोतवाली पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा और ग्राम प्रधान के साथ हुई मारपीट और हमले के मामले में जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
दरअसल पूरा मामला है चांदपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर नंगला का। बीती 28 अगस्त को गांव में फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले युवक पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पैसों के लेन देन को लेकर हमला कर दिया था जिसपर ग्राम प्रधान मोहब्बत शाह ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को बचाया।
ग्राम प्रधान द्वारा दुकानदार को बचाया जाना दबंगों को इतना बुरा लगा कि दबंगों ने हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नीयत से ग्राम प्रधान के घर पर ही हमला बोल दिया। ग्राम प्रधान के अनुसार मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन आरोपी अब भी आज़ाद घूम रहे हैं। पीड़ित ग्राम प्रधान का आरोप है कि पुलिस उल्टा ग्राम प्रधान को ही डरा धमका रही है जिससे अपराधियों और पुलिस की मिलीभगत नज़र आ रही है। जिसको लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रधानों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर चांदपुर कोतवाली में एक ज्ञापन सौंपा है।