स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर पालकी में कुछ दिन पूर्व हुए प्रधान की पिटाई प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। गांव निवासी एक महिला ने प्रधान पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
दरअसल कुछ दिन पूर्व हसनपुर पालकी के ग्राम प्रधान की पिटाई करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और अन्य दो लोगों की तालाश की जा रही थी। लेकिन अब गांव निवासी एक महिला ने प्रधान पर ज़बरदस्ती घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि उस दिन रात लगभग 11 बजे वह घर में अकेली थी मौके का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान सोनू कुमार जबरदस्ती घर में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा तथा विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। महिला के अनुसार उसके शोर मचाने पर आस-पड़ोस के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और प्रधान की पिटाई कर दी। प्रधान की पिटाई प्रकरण में नया मोड़ आ जाने से मामला विचारणीय हो गया है।