प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 लाभार्थियों को उनके आवास की सांकेतिक सौंपी गई चाबीयें

0
6

रेहड़ के ब्लाक डबाकरा हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 लाभार्थियों को उनके आवास की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। चाबी मिलने पर लाभार्थियो के चेहरे खिल उठे।
दरअसल, ब्लॉक डबाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली ने, विकास खण्ड के 21 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों की सांकेतिक चाबी सौपी। बीडीओ राजेन्द्र कुमार ने बताया की योजना में, चयनित पात्र लाभार्थीओ की तीसरी किस्त आ जाने पर उन्हें सांकेतिक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया। राज बाला। गीता,। ओमवती, । सुषमा,। शाहजहां आदि ने बताया कि आवास मिलने से वो बहुत खुश है। इसके लिए शासन प्रशासन की आभारी है। इस अवसर एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह। एडीओ आई एस बी इकबाल अहमद सहित लाभार्थी मौजूद रहे।