प्याज़ बिक्री केन्द्र पर 36रू0 किलो मिलेगी प्याज़

0
266
प्याज के बढ़ते दाम जहां आम जनता को रूलाने का काम कर रहे है वहीं आम जन को सस्ती प्याल उपलब्ध कराने और राहत पहंुचाने के लिये सरकारी प्याज बिक्री केंद्र खोले जा रहे है बिजनोर में सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिये रोडवेज़ बस स्टैंड के पास प्याज बिक्री केन्द्र खोला गया है जहां उपभोक्ताओं को 36 रूप्यें किलो प्याज उपलब्ध कराई जा रही है जिला उद्यान अधिकारी नरपाल मलिक ने प्याज बिक्री केन्द्र का षुभारंभ किया, सहकारी सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सोसायटी के माध्यम से ग्राहको को थोक रेट पर 36 रूप्ये प्रति किलो की दर से प्याज बेची जा रही है