नगीना लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे मतदान को लेकर जिला प्रषासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है मतदान को षांतिपूर्ण और प्रभावी ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टीयों को रवाना कर दिया गया है बातते चले कि नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर कुल 7 प्रत्याषी मैदान में है 18 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट की 5 विधानसभाओं में मतदान होना है इस सीट पर मतदान के लिये कुल 1776 बूथ बनाये गये है जिनमें से 322 बूथो को क्रिटिकल मानकर उनपर सीपीएम की निगरानी में मतदान की व्यवस्था की गई है,नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर कुल 15 लाख 84 हज़ार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें, चुनाव को षांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये 5 कंपनी पीएसी, 21 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 8 हज़ार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही ईवीएम खराब होने की दषा में जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने हर बूथ पर एक टैक्निकल टीम की भी नियुक्ति की है ताकि ईवीएम को 5 से 7 मिनट में सही कराया जा सके