
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों का प्रयोग अभियान चलाया नगर के मुख्य बाजार स्थित गौरव किराना स्टोर पर पॉलिथीन का प्रयोग मिलने पर अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों ने पॉलिथीन को कब्जे में ले लिया और साथ ही उन्होंने व्यापारी पर ₹25000 का जुर्माना लगा दिया व्यापारी किराना स्टोर स्वामी पर ₹25000 का जुर्माना लगाए जाने का पता लगते ही वहां पर बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा नेता इकट्ठा होकर पालिका पहुंचे,व्यापारियों ने ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व्यापारी गौरव किराना स्टोर के मालिक पर लगाया गया 25000 का जुर्माना वापस लेने की मांग कर रहे थे। मौके पर उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ,जहां देर रात तक व्यापारियों का भाजपा नेताओं के साथ वार्ता की जा रही थी।