बिजनौर कोर्ट में पेषी के लिये आये साले बहनोई आपस में ही भिड़ गये, कोर्ट में पेषी के दौरान जब साले बहनोई में जमकर मारपीट होने लगी तो पुलिस ने बीबी के साथ मारपीट कर रहे पति को पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले आई, बताया जा रहा है कि चांदपुर के बास्टा निवासी एक महिला अपने भाई के साथ बिजनौर कोर्ट आई थी, महिला का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था, इसी के चलते जब महिला अपने भाई के साथ कोर्ट परिसर पहुंची तो पति ने उनके साथ मारपीट षुरू कर दी, इतना ही नही पति ने बीचबचाव में आये साले को भी पीटना षुरू कर दिया, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे षख्स को अपने साथ थाने ले आई