पेड़ से उल्टा लटकाकर युवक को जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल

0
431

जनपद मुरादाबाद का एक अजीबोगरीब सज़ा देता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेदर्दी से पिटाई करते दिख रहे हैं।
दरअसल ये पूरा मामला है जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर का। जहां एक युवक की पेड़ से लटकाकर पिटाई की गई। जानकारी के अनुसार पिटाई के शिकार युवक का रिश्ते का एक भाई गांव की ही एक युवती को प्रेम प्रसंग के चलते भगाकर ले गया था जिसके बाद लड़की वालों ने प्रेमी युवक के रिश्तेदार को उठा लिया और फिर उससे उगलवाने के लिए उसकी बेदर्दी से पिटाई कर डाली।
वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिटाई करने वाले अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है।