अफजलगढ़ क्षेत्र के कल्लूवाला इलाके में एक अजगर पेड़ पर बैठा मिला तो ग्रामीणो में दहशत का माहौल पैदा हो गया, ये अजगर कल्लूवाला में बीएसएनएल के टावर के पास खड़े सीरस के पेड़ पर बैठा मिला, ग्रामीणो ने मामले की जानकारी वनविभाग को दी, वनविभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर अमानगढ़ रेंज के जंगलो में छुड़वा दिया, अमानगढ़ रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भोजन की तलाश में अकसर अजगर पेड़ो पर चढ़ जाया करते है और ये सामान्य प्रवृत्ति है पकड़े गये अजगर का वजन लगभग 25 किलो है और ये 8 फिट लंबा है फिलहान वनविभाग की टीम ने अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगल में छुड़वा दिया है