नजीबाबाद स्थित सरस्वती पुस्तकालय के 103 वें स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पुस्तकों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिंगारी अखबार के संपादक सूर्यमणि रघवुंशी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जहां लोग मोबाईल इंटरनेट पर व्यस्त हो गए हैं वहीं आज भी पुस्तकों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ज्ञान का भण्डार पुस्तकों से ही प्राप्त होता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पुस्तकों में रूचि लेनी चाहिए क्योंकि युवाओं के भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेंगी। बताया जाता है कि नजीबाबाद के सरस्वती पुस्तकालय में 50 वर्ष से भी अधिक पुरानी पुस्तकें उपलब्ध हैं जिसमें प्रतियोगी परीक्षाएं, इतिहास भूगोल, कहानियां ओर विद्यार्थियों के लिए कंपटीशन की पुस्तके, ज्योतिषी, वास्तु शास्त्र, धार्मिक और राजनीतिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा सफल संचालन प्रदीप डेज़ी ने किया।