ताज़ा खबरेंबिजनौर पुलिस लाईन में दंगा नियंत्रण रिहर्सल का आयोजन द्वारा abhitaknews - जुलाई 27, 2019 0 272 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कावड़ यात्रा के मद्देनज़र बिजनौर पुलिस ने दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया, दंगाइयो को नियंत्रण में करने के लिये रिहर्सल के दौरान बकायदा फायरिंग, वाटर कैनन, मिर्ची बम और आंसू गैस के गोलो का भी इस्तेमाल किया गया, दरअसल कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपातकाल की स्थिति से निपटने और दंगे के दौरान नियंत्रण के लिये क्या क्या उपायो का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इन सब उपायो को लेकर रिहर्सल कराया गया, रिहर्सल के दौरान एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ दंगाइयो को दिखाया जाता है सबसे पहले पुलिस दंगाइयो को पीछे हटने की चेतावनी देती है और फिर जब भीड़ पीछे नही हटती तो पुलिस दंगाईयो को पानी की बोछारो यानी वाटर कैनन का इस्तेमाल करती है उसके बाद दंगाईयो पर आंसू गैस के गोले और मिर्ची बम फेंके जाते है इस सब के बाद भी जब स्थिति पर काबू नही पाया जाता है तो दंगाईयो पर रबर बुलेट का इस्तेमाल किया जाता है बिजनौर पुलिस लाईन में लगभग 1 घंटे तक ये रिहर्सल किया गया, जिसमें दंगाईयो पर काबू पाने का लाईव रिहर्सल दर्षाया गया