समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आहवान पर सपा सांसद आजम खान के समर्थन में रामपुर के रवाना होने वाले सपा नेताओं और समर्थको पर पुलिस प्रषासन का कड़ा सिकंजा रहा, प्रदेश भर से रामपुर जाने वाले सपा नेताओं और समर्थको को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया
उधर बिजनौर से भी पूर्व गन्ना राज्यमंत्री स्वामी ओमवेष नगरपालिका चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी सहित कई पदाधिकारियों को पुलिस ने रामपुर जाते वक्त बिजनौर मुरादाबाद रोड से हिरासत में ले लिया और रामपुर नही जाने दिया
उधर नजीबाबाद से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुअज्जम खां भी जब अपने समर्थको के साथ रामपुर जाने के लिये निकले तो पुलिस ने उन्हे रोक लिया, विरोध को लेकर मुअज्जम खां अपने समर्थको के साथ वही धरने पर बैठ गये
धामपुर से पूर्व राज्यमंत्री ठा0 मूलचंद चैहान, नजीबाबाद विधायक तसलीम अहमद, नूरपुर विधायक नईमुलहसन, जिला अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राषिद हुसैन भी भारी संख्या में समर्थको के साथ रामपुर के लिये रवाना हुए लेकिन पुलिस ने सपा नेताओं के काफिले को सहसपुर में ही रोक लिया, पुलिस के रोकने पर सपाईयों ने जोरदार प्रदर्षन किया, जिसके बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और समर्थको को स्योहारा लाकर गैस्ट हाऊस में कड़ी निगरानी में हिरासत में रखा
शेरकोट नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जैसे से ही अपने घर से पार्टी समर्थको के साथ रामपुर जाने के लिये रवाना हुए तो शेरकोट थानाध्यक्ष ने उन्हे नगर के ही टैम्पो से ही हिरासत में ले लिया और थाने में ही बैठा लिया रामपुर न जाने देने पर सपाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया