हल्दौर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू की है जानकारी के अनुसार सब इंसपेंक्टर अशोक काम्बोज कांस्टेबल सुधीर व सोनी मलिक रात में गश्त पर थे जब रात में लगभग 10 बजे जब वह हल्दौर बिजनौर मार्ग पर पहुंचे तो सुमालखेड़ी के निकट मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केंटर का पीछा करके गोलबाग के निकट चैकपुरी के रास्ते पर ट्रक को रोक लिया प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि केंटर में से 180 पेटी हिमाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तस्करों ने अंदर एक अलग से कैबिन बनवा रखा था जिसमें वह शराब छिपाकर तस्करी किया करते थे।