लाॅकडाउन के तीसरे दिन भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दिन भर जनपद के अलग अलग इलाको का भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लेते रहे अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम प्रशासन ने चांदपुर क्षेत्र का दौरा कर लाॅकडाउन का जायजा लिया, इस दौरान उन्होने लोगो को खाने का भी वितरित किया, इस मुष्किल वक्त में बिजनौर पुलिस देवदूतो की तरह कार्य कर रही है जनपद भर में आज पुलिस की कुछ ऐसी तस्वीरे देखने को मिली जहां पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रो में लोगो को खाना दूध जैसी जरूरत के सामान पहुचाती दिखी, बिजनौर के अलग अलग इलाको में पुलिस टीम ने लोगो तक खाना पहुंचाया और सभी लोगो से घरो पर रहने का आहवान किया
लाॅकडाउन के चलते रेहड़ के रायपुरी बार्डर पर पुलिस और मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी है रायपुरी बार्डर पर उत्तराखंड से आने वाली गाड़ियो को सेनेटाईजर किया जा रहा है इसके साथ ही बार्डर पार से आने वाले लोगो को मेडिकल परीक्षण कर पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है बार्डर पर खुद पुलिस क्षेत्राधिकारी महेष कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
वहीं इलाके में कासमपुरगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया और कोरोना संबंधी लक्षणो की जांच की
कोरोना काल में लाॅकडाउन के दौरान कालाबाजारी और ओवररेंटिंग की शिकायते भी तेजी से बढ़ी रही है नगीना से ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक दुकान पर सेनेटाईजर की के अधिक दमा वसूलने की शिकायत पर पुलिस दुकान पर जा पहुंची, दुकान पर भीड़ देखकर पुलिस ने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई और कार्यवाही की चेतावनी दी, आरोप है कि दुकानदार ने सेनेटाईजर पर ओवररेटिंग की, दुकानदार ने पूछे जाने पर बताया कि साहब हमे भी महंगा मिला है और वो मात्र 20 रूपये के मार्जन पर सेनेटाईजर बेच रहे है दुकानदार ने अपनी करतूत के लिये माफी भी मांगी