पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मजनू

0
297
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी रोमियो मिशन के तहत स्योहारा थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में एंटी रोमियो दस्ते ने सिविल ड्रेस में नगर का भ्रमण करते हुए दर्जनों मजनुओं को थाने पहंुचाया। इस मौके पर एंटी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक जूली त्यागी ने छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों से अवगत कराया और जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप पर कमेंट करता है या आपके साथ छेड़छाड़ करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि जो मजनू इस आॅपरेशन में पकड़े गये हैं उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा, लेकिन अगर उन्हांेने भविष्य में इस तरह की हरकत की तो उन्हें कानूनी कार्यवाही से गुज़रना पड़ेगा। इस दौरान उपनिरीक्षक सलीम मलिक, दस्ता प्रभारी जूली त्यागी सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे। उधर स्योहारा के समाजसेवी अरूण कुमार वर्मा, रजत रस्तौी, सादि घोसी आदि गणमान्य लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की।